Share Market में लगातार गिरावट: 5 बेहतरीन स्टॉक्स खरीदने का मौका, जाने डिटेल्स  

5 बेहतरीन स्टॉक्स खरीदने का मौका: शेयर मार्केट के गिरावट के समय में अक्सर निवेशक घबराकर अपने पोर्टफोलियो से शेयर बेचने लगते है l लेकिन Smart निवेशक जानते है यह समय उनके लिए महत्वपूर्ण है और वो कम दाम पर Stocks को खरीदते है l इससे वो अच्छा मुनाफा कमाते है l 

अभी हाल में कुछ मार्केट एक्सपर्ट ने विश्लेषण के आधार पर कुछ Stocks की पहचान की  है जो अभी बाजार के गिरावट के बावजूद कुछ शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है l जिसमे निवेशकों को ये शेयर अच्छा लाभ कमाकर दे सकते है l तो दोस्तों इन शेयरों की जानकारी हम इस लेख के माध्यम से समझते है l  

अडानी इन्टर प्राइजेज (Adani Enterprises)

प्राइस मूल्य: रु 2467.45

विश्लेषण:

  • ग्रीन एनर्जी से सम्बन्धित सोलर और हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा 
  • खनन से सम्बन्धित कोयला और अन्य प्राकर्तिक संसाधनों को खनन 
  • कृषि से सम्बन्धित बिजनेस कृषि उत्पाद और आपूर्ति श्रंखला 
  • 52 Week High रु 3743.90 और Low रु 2025.00 है l 

लक्ष्य मूल्य:

  • रु 3100-रु 3300 

खास बात:

  • यह Stock लंबी अवधि के लिए निवेशकों को Portfolio में स्थिरता और Growth दोनों प्रदान कर सकता है l 

Read Also: Solar and Wind Energy Top 3 Companies: जिनके शेयर दे सकते है तगड़ा मुनाफा l

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Ltd)

प्राइस मूल्य: रु 1796.25

विश्लेषण:

  • बैंक का कम NPA (Non Performing Assets) मतलब कर्ज अनुपात काफी कम है, जो इसे जोखिम मुफ़्त बनाता है l  
  • HDFC BANK का क्रेडिट ग्रोथ और डिपॉजिट बेस लगातार बढ़ रहा है, जिससे ब्याज आय में वृद्धि हुई है l 
  • बैंक ने Digital Banking और Fintech समाधानों में बड़ा निवेश किया है, जो भविष्य क लिए तैयार बनाता है l 
  • 52 week High रु 1836.10 और Low रु 1363.55 है l

लक्ष्य मूल्य:

  • रु 1554-रु 2550

खास बात:

  • यह Stock लंबी अवधि के लिए निवेशकों के लिए HDFC BANK बेहतरीन  विकल्प है l 

फोर्टिस हेल्थ केयर (Fortis Health Care)

प्राइस मूल्य: रु 650.15

विश्लेषण:

  • भारत मे Health Care सेवाओं कई बढ़ती आवश्यकता के कारण कंपनी का Business स्थिर गति से बढ़ रहा है l
  • Fortis Healthcare कंपनी ने मणिपाल ग्रुप के साथ साझेदारी ने इसकी वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन को मजबूत किया है l 
  • कंपनी ने नये Hospital खोले है, जिससे इसकी Growth की क्षमता बढ़ी है l
  • 52 week High रु 740.35 और Low रु 375.05 है l

 लक्ष्य मूल्य:

  • रु 956-रु 1079 

खास बात:

  • लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशक अपने Portfolio में इसे जोड़ सकते है l 

Read also: Best 5 Sector for Stock Investment in Hindi कहाँ करें निवेश? जाने तरीका  

इन्फोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) 

प्राइस मूल्य: रु 1860.65

विश्लेषण:

  • कंपनी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नियमित रूप से Dividend और buy back की घोषणा करती है l 
  • Infosys के पास बेहतर Clients बेस है,जो इसे स्थिर राजस्व प्रदान करते है l 
  • काफी गिरावट के बाद शेयर के प्राइस गिरना अब रुक चुके है,और बढ़ते Volume से अब मजबूत खरीदारी के संकेत मिलते है l  
  • 52 week High रु 1991.45 और Low रु 1358.35 है l

लक्ष्य मूल्य:

  • रु 2050-रु 2200   

खास बात 

  • Infosys उन निवेशकों को बेहतर होगा,जो लंबी अवधि में स्थिर Return की तलाश कर रहे है l 

टाटा कंज्यूमर लिमिटेड (Tata Consumer Products)

प्राइस मूल्य: रु 945.80

विश्लेषण:

  • कंपनी नये उत्पाद लांच और अधिग्रहण के जरिए अपने Business का विस्तार कर रही है l 
  • कंपनी पर कर्ज कम है,जिससे इसकी वित्तीय स्थित मजबूत है इसलिए इसका लगातार मुनाफा बढ़ रहा है l 
  • Tata Consumer Products के पास कई सारे विश्वासनीय Brands है,जो इसे बाजार में स्थिरता प्रदान करते है l 
  • 52 week High रु 1269.00 और Low रु 950.00 है l

लक्ष्य मूल्य:

  • रु 1570- रु 1820 

खास बात:

  •  यह Stock निवेशक लंबी अवधि के लिए अपने पोर्टफोलिओ में रख सकते है,जो आने वाले समय मे बेहतर Return दे सकता है l

Read Also: Dividend Payment के बदल गये तरीके: PSU Stocks निवेशकों के लिए खुशखबरी,जाने डिटेल्स

निवेश रणनीति: निवेशकों के लिए ध्यान योग्य बातें

  • Stocks में लंबी समय के लिए निवेश रणनीति रखे l 
  • मार्केट मे गिरावट के समय खरीदारी का अवसर मानना चाहिए l
  • कंपनी के Fundamental और Technical एनालेसिस पर ध्यान रखना चाहिए l
  • आर्थिक परिवर्तनों तथा बाजार के माहौल पर नजर रखना चाहिए l 

ध्यान दें

हमारी Website पर दी गई जानकारी केवल जानकारीपूर्ण उद्देश्यों के लिए है l निवेश से पहले अपने वित्तीय स्थित का आकलन करें और विशेषज्ञ सलाहकार से परामर्श लें l निवेश में जोखिम शामिल होते है l हम किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं है l 

निष्कर्ष:

शेयर बाजार गिरावट के साथ साथ Stocks खरीदने का अवसर भी है,जो निवेशकों को लंबे समय में बेहतर Results दे सकता है l हालांकि निवेशकों को सतर्कता और समझदारी से कदम उठाना चाहिए l शेयर होल्डर को अपनी निवेश यात्रा में धैर्य और रणनीति आपके सबसे बड़े साथी होंगे,जिससे आप बेहतर निर्णय ले सकेंगे l    

Leave a Comment