डिविडेंड देने वाली बेस्ट कंपनी 2025: कमाई का बेहतर विकल्प, जाने डिटेल्स

डिविडेंड देने वाली बेस्ट कंपनी 2025: के इस आर्टिकल में हम जानेगें वो कौन सी कंपनियां है जो ज्यादा से ज्यादा डिविडेन्ड देती है l जिससे निवेशक साल में अधिक से अधिक कमाई कर लेते है l ये भी एक कमाई का विकल्प है जो भारत में बहुत प्रचलित है 

तो आइये दोस्तों हम समझते है की वो कंपनी कौन कौन सी है l 

Dividend इन्वेस्टिंग का मुख्य उद्देश्य है नियमित आय प्राप्त करना और लम्बे समय में पैसे बनाना। इसमें ऐसी कंपनियों में निवेश किया जाता है जो स्थिर और बढ़ते हुये डिविडेंड देती हैं l जिससे आपका निवेश सुरक्षित और फायदेमंद बनता है और निवेशक अपनी भविष्य की योजनाएं बना सकता है l 

 वेदांता (Vedanta)

वेदान्ता कंपनी अपने शेयर धारकों को नियमित और आकर्षक Dividend देती है l Vedanta भारत की मेटल्स और मायनिंग कंपनी है जो भारत में सबसे ज्यादा डिविडेन्ड देती है और यह कंपनी निवेशकों के बीच Dividend के लिए काफी प्रचलित है l Vedanta कंपनी का लक्ष्य Aluminum उत्पादन और  30 मिलियन टन Iron ओर उत्पादन हासिल करना है। 

कंपनी की वर्तमान स्थित 

Vedanta Share: रु 497 

Dividend Yield: 8.75%

Market Cap: रु 1,94,346 करोड़ 

और भी पढ़ें: Vedanta Demerger Date Kya Hai निवेशकों का फायदा जानें कैसे l 

कोल इंडिया (Coal India)

Coal India भारत की सबसे बड़ी सरकारी कोयला उत्पादन कंपनी है l यह कंपनी का मुख्य उद्देश्य देश को ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देंना है l कंपनी का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ हैं l जिसमें कोयला खदाने और उत्पादन इकाइयां शामिल है l कंपनी ने पिछले 10 वर्षों में 5% से अधिक Dividend Yield बनाए रखी है l

कंपनी की वर्तमान स्थित 

Coal India Price: रु 402

Dividend Yield: 6.3%

Market Cap: रु 243,982 करोड़ 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC)

यह भारत की सबसे बड़ी Oil और Gas कंपनी है जो ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है l 

इसका व्यापार पूरे भारत में फैला हुआ है l जिसमें Refinery, Pipeline आदि नेटवर्क शामिल है l कंपनी का लक्ष्य 2050 तक 200 GW रिन्यूएबल एनर्जी उत्पन्न करना है l

कंपनी ने निवेशकों को डेविडेंड़ देकर खुश रखा है l   

कंपनी की वर्तमान स्थित 

Indian Oil Corporation share Price: रु 140  

Dividend Yield: 8.3%

Market Cap: रु 193,178 करोड़

और भी पढ़ें: Hospital Sector Share खरीदने की राय: ब्रोकरेज के फेवरेट स्टॉक्स,क्या आपके पोर्टफोलिओ में है 

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

यह भारत की बड़ी Oil और Gas कंपनियों मे से एक है l भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) Petrol, Diesel, LPG, CNG और  Petrochemicals जैसे ऊर्जा उत्पादों का उत्पादन का काम करती है l कंपनी का नेटवर्क पूरे भारत में फैला है l इस कंपनी ने लगभग 5 साल में 6.5% dividend Yield दिया है l कंपनी का लक्ष्य 2025 तक Ethanol Blending को 20% तक बढ़ाना है l 

कंपनी की वर्तमान स्थित 

BPCL share Price: रु 293  

Dividend Yield: 5.2%

Market Cap: रु 125,122 करोड़

ओएनजीसी (ONGC)

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) यह भारत की प्रमुख कंपनी है जो देश की ऊर्जा और प्रकार्तिक गैस का आधार है l यह कंपनी सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश कर रही है l  ONGC के शेयर में पिछले 6 महीनों में 44% और पिछले 1 साल में 83% की वृद्धि हुई है। कंपनी ने 1 साल में लगभग 12.5 का Dividend दिया है

कंपनी की वर्तमान स्थित 

ONGC share Price: रु 242   

Dividend Yield: 5.08%

Market Cap: रु 304,254 करोड़

और भी पढ़ें: भारत में 5G ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले 5 स्टॉक्स: 2025 में निवेश के सुनहरे मौके, जाने डिटेल्स

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL)

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) जो भारत की प्रमुख कंपनी है l 

इस कंपनी का उद्देश्य भारत मे ऊर्जा वितरण को सुनश्चित करना है तथा हरित ऊर्जा परियोजनाओ को बढ़ावा देना है l यह कंपनी उच्च क्षमता वाले पारेषण नेटवर्क का विस्तार कर रही है l यह कंपनी 6 वर्षों में 1.77% की सीएजीआर (CAGR) दर्शाता है। पिछले वित्तीय साल मे कंपनी ने Dividend 14.8 दिया है l

कंपनी की वर्तमान स्थित 

PGCIL Share Price: रु 315

Dividend Yield: 3.6%

Market Cap: रु 293,713 करोड़

आरईसी लिमिटेड (REC)

आरईसी लिमिटेड (REC) भारत सरकार की प्रमुख कंपनी है जो बिजली क्षेत्र के परियोजनाओ के विकास में अहम भूमिका निभाती है l इस कंपनी का उद्देश्य गाँव गाँव तक बिजली पहुचना और ऊर्जा क्षेत्र के ढ़ाचे को मजबूत करना है l यह 6 वर्षों में 25.63% की CAGR दर्शाता है। अभी नवम्बर 2024 में रु 4 का Dividend दिया है l  

कंपनी की वर्तमान स्थित 

ONGC share Price: रु 513   

Dividend Yield: 3.3%

Market Cap: रु 135,150 करोड़

भारत में सबसे अधिक लाभांश देने वाले स्टॉकस 

भारत में सबसे अधिक लाभांश देने वाले कुछ स्टॉक्स हैं जो नियमित रूप से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्रदान करते हैं। जिनको हम लिस्ट के माध्यम से समझेंगे 

तो आइये दोस्तों इसको भी समझते है l

कंपनी (Company)Dividend प्रति शेयर (रु)Dividend Yield(%)Financial Year
Vedanta 43.58.752024
IOC11.78.32024
BPCL15.55.22024
Coal India25.56.32024
ONGC12.35.082024
PGCIL11.753.652024
REC173.32024

निष्कर्ष:

डिविडेन्ड देने वाली कुछ कंपनियां है जो 2025 में आप को अधिक लाभ दे सकती है l

जिसे ऊपर हमने बताया हुआ है ये कंपनियां भारत में अधिक Dividend देती है और 

निवेशकों के बीच काफी प्रचलित है l लेकिन एक बात ध्यान रखे,कंपनी के Dividend Yield, वित्तीय स्थिति और भविष्य की संभावनाओं को गहराई से समझे क्योंकि इसमें बहुत जोखिम होता है l कंपनी में निवेश करके लंबे समय में लाभ कमाएं l  

ध्यान दें: हमारी Website पर दी गई जानकारी केवल जानकारीपूर्ण उद्देश्यों के लिए है l निवेश से पहले अपने वित्तीय स्थित का आकलन करें और विशेषज्ञ सलाहकार से परामर्श लें l निवेश में जोखिम शामिल होते है l हम किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं है l

FAQ

प्रश्न: भारत में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी कौन सी है?

भारत मे सबसे ज्यादा डिविडेन्ड देने वाली कंपनी वेदान्ता लिमिटेड, कोल इंडिया,
 भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आदि आती है l

प्रश्न: डिविडेंड को हिंदी में क्या कहते हैं?

डिविडेन्ड को हिन्दी में “लाभांश” कहते है कंपनी के लाभ में भागीदारों का अंश होता है जो लाभ के रूप में शेयरधारकों को देती है l

प्रश्न: वेदांता लिमिटेड का डिमर्जर कब होगा

वेदान्ता लिमिटेड का डिमर्जर 2025 के मार्च तक उम्मीद जताई जा रही है l

प्रश्न: डिविडेंड साल में कितनी बार मिलता है?

ये निश्चित नहीं है, फिर भी कंपनिया साल में 2 से 4 बार तक डिविडेन्ड देती है l

Leave a Comment