Dividend Payment के बदल गये तरीके: PSU Stocks निवेशकों के लिए खुशखबरी,जाने डिटेल्स

Dividend Payment के बदल गये तरीके: के इस आर्टिकल में हम जानेगें Dividend Payment का नया तरीका,PSU कंपनीज के Dividend बढ़ाने के कारण,निवेशकों पर प्रभाव,निवेशकों को क्या करना चाहिए l इसके कई प्रकार की जानकारी हम इस लेख में समझेंगे l दोस्तों इस प्रकार के लेख पढ़ना चाहते है तो आप सही जगह पर है l 

PSU Stocks में निवेश करने वाले निवेशकों को लिए बड़ी खबर है l अब सरकारी कंपनिया अपने निवेशकों को पहले की तुलना में ज्यादा और पारदर्शी तरीके से Dividend भुगतान करेंगी l यह बदलाव निवेशकों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा जो PSU (Public Sector Undertaking) शेयरों में निवेश करना एक नई लहर को जन्म देता है l

Dividend Payment का नया तरीका 

हाल ही में केन्द्रीय वित्तमंत्रालय ने केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (CPSEs) द्वारा Dividend भुगतान के लिए एक नये दिशा निर्देश जारी किये है l इन नये दिशा निर्देशों के अनुसार अब CPSEs को अपने PAT का कम से कम 30% या Net Worth का 4% जो भी राशि अधिक हो सरकार को देना होगा l यह व्यवस्था 2024-25 वित्तीय वर्ष से लागू होगी l Dividend Payment के कुछ नये तरीके है जो निम्नलिखित है l 

  • कुछ PSU कंपनियों ने अपने निवेशकों का Dividend Payment सीधे बैंक खातों में Transfer करना चालू किया है l जिससे निवेशकों को देरी या परेशानी का सामना करना नहीं पढ़ेगा l 
  • PSU कंपनियों के वित्तीय सुधार के चलते अब अपने निवेशकों को अधिक Dividend देने की क्षमता है l जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और वे इस कंपनियों में निवेश करना चाहेंगे l 
  • अब सरकार ने इन कंपनियों से फिक्स्ड Dividend policy बनाने को कहा है l जिससे निवेशकों को निश्चित और पूर्व निर्धारित राशि का भुगतान होगा l 

Read Also: भारत में मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें। HOW TO BUY SHARES FROM MOBILE IN INDIA

PSU Companies Dividend: बढ़ाने के कारण 

पीएसयू कम्पनीज के डिविडेड बढ़ाने के कई सारे कारण है लेकिन हम कुछ मुख्य कारण पर बात करेंगे जो नीचे दिए गए है 

  • सरकारी कंपनी के मुनाफे मे वृद्धि देखी गई है जो बेहतर तरीके से काम कर रही है l जिससे उनका आर्थिक प्रदर्शन पहले से बेहतर हो चुका है l इस मुनाफे का हिस्सा Dividend के रूप में निवेशकों को दिया जा रहा है l
  • सरकार ने निर्देश दिया है की सरकारी कंपनियो को अपने मुनाफे का अधिकतम हिस्सा Dividend के रूप में निवेशकों दिया जाना चाहिए l इसका उद्देश्य निवेशकों को खुश रखना है और उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न देना है l 
  • PSU कंपनिया निवेशकों को आकर्षित करने के लिए Dividend भुगतान को बढ़ा रही है l इससे कंपनियों को लाभ हो रहा है और निवेशक इसमे निवेश कर रहे है 

Read Also: शून्य से सीखे शेयर बाजार। Top 5 Books in Hindi जाने कौन सी है?

निवेशकों पर प्रभाव 

कंपनियों के Dividend भुगतान में हुए इस बदलाव का निवेशकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है इस प्रकार का प्रभाव निवेशकों को कई तरह से फायदेमंद हो सकता है l 

  • अब PSU कंपनियों मे निवेश करने वाले निवेशकों को नियमित रूप से Dividend प्राप्त होगा खासकर इन निवेशकों के लिए जो Salary या Pension से आय प्राप्त नहीं करते डिविडेन्ड उनके लिए एक अच्छा विकल्प है l
  • Dividend का भुगतान नियमित और बढ़ा हुआ है l इससे PSU कंपनियों के शेयरों मे निवेश अधिक आकर्षक बन जाते है l इसको लेकर निवेशक पैसा लगाने के लिए और उत्साहित होंगें l जिससे इन कंपनियों की बाजार स्थित और मजबूत होगी l 
  • PSU कंपनियों को देखा जाए तो ये ज्यादातर अधिक स्थिर होती है और इनके शेयरों में उतार चढ़ाव कम होता है अब Dividend भुगतान बढ़ने से निवेशक इन कंपनियों में लंबे समय तक निवेश करने के लिए प्रेरित होगें यह उन्हे सुरक्षित रिटर्न देना का आश्वासन देगा l 

Read Also: Asian Paints Share Price: में गिरावट के क्या रहे कारण,कंपनी के भविष्य की जाने योजनाएं 

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

PSU कंपनियों मे निवेश करने वाले निवेशकों को Dividend भुगतान में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपने निवेश की योजना पर विचार करना चाहिए l उन्हे यह समझना होगा की Dividend के अलावा कंपनी की वित्तीय स्थित,विकास की संभावनाएं और बाजार में Competition जैसे अन्य कारकों पर ध्यान रखना चाहिए l 

यदि कोई निवेशक Dividend से अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहता है तो उसे नियमित रूप से कंपनियों के वित्तीय परिणामों और Dividend घोषणाओ का पालन करना चाहिए l

निष्कर्ष 

PSU कंपनियों का Dividend भुगतान का तरीका पारदर्शी,स्थिर और निवेशकों के हित में हो गया है l जिससे निवेशकों को नियमित और बेहतर लाभ मिलेगा l जिससे निवेशकों का भविष्य अच्छा हो सकेगा l यह बदलाव इन कंपनियों के शेयरों को और अधिक बेहतर और आकर्षक बना देगा l यदि आप PSU कंपनियों में निवेश करने की सोच रहे है तो आपके लिए सही समय है l 

Leave a Comment