Multibagger Stocks को कैसे पहचाने, शेयर देंगे 100 गुना रिटर्न 

Multibagger Stocks को कैसे पहचाने: के इस आर्टिकल में हम जानेंगे,Multibagger Stock क्या हैं, Multibagger Stock को कैसे पहचाने, मल्टीबैगर स्टॉक के फायदे नुकसान तथा चयन की प्रक्रिया कैसे की जाती है तो दोस्तों इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है l 

शेयर मार्केट में ज्यादातर निवेशक और Trader लगातार Multibagger शेयर की तलाश करते है l बड़ी-बड़ी Companies शेयरधारकों को डिसेन्ट रिटर्न देती है l ये Multibagger Stock वाली Companies होती है l तथा उनमे Growth अधिक होती है l जिस कारण ये कम समय में अपने निवेशकों को अधिक लाभ प्रदान करती है l

Multibagger Stocks क्या है

शेयर जो कम समय में निवेशक को अधिक लाभ प्रदान करते है उन्हे Multibagger Stock कहा जाता है l इस प्रकार की Companies साइज़ में छोटी होती हैं l लेकिन ये समय के साथ निवेशकों को अधिक लाभ देती है l यह तब होता है जब कंपनी की बुनियादी बातें मजबूत होती है और उसका बिजनेस तेजी से बढ़ता है l 

Share Market में बहुत सारी कम्पनीयां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बांम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड है l लेकिन सभी Companies निवेश के लिए अच्छी नहीं होती हैं l कुछ निवेशक बड़ी या छोटी Compnies में कम समय में अच्छा मुनाफा कमा लेते है l इसमे कुछ कंपनियां डूब भी जाती है l तो आइये दोस्तों Multibagger Stock को कैसे पहचानने के तरीकों के बारें में जानते है l 

Multibagger Stocks को कैसे पहचाने 

शेयर बाजार में NSE और BSE में हजारों की संख्या में शेयर लिस्टेड हैं l जिसमे 30% Companies के शेयर निवेश के लिए उपयुक्त है l और 70% Companies के शेयर निवेश के लिए उपयुक्त नहीं है l ऐसे में Multibagger Stock को पहचान करना बहुत  कठिन है l 

लेकिन कुछ निम्नलिखित Step का पालन करने के बाद कंपनियों के शेयर का चुनाव करना निवेशक के लिए आसान हो सकता है तो आइये दोस्तों हम जानते है Multibagger Stock को कैसे पहचानते हैं l 

कंपनियों के मैनेजमेंट (Management) को देखे 

कंपनियों के मैनेजमेंट(Management) को देखना बहुत जरूरी है l इसके रिस्क के आधार पर Multibagger Stock का चुनाव आप कर सकते है l कंपनी के मनेजमेंट की वह टीम होती है जो कंपनी के सभी कामकाज को चलाने और निर्णय लेने का काम करती है l 

इसका मुख्य काम निवेशकों को यह देखना होता है l की कंपनी सही दिशा में आगे बढ़ रही है या नहीं और उसके लक्ष्य पूरे हो रहे के नहीं, अगर कंपनी का मनेजमेंट अच्छा होता है तो कंपनी के शेयर तेजी से बढ़ते है l 

P/E रेशियों की पहचान (Identify P/E Ratio)

P/E रेशियों कंपनी के शेयर की कीमत तथा प्रति शेयर कमाई का अनुपात होता है l किसी कंपनी का शेयर P/E रेशियों हमे यह जानकारी देता है की किसी कंपनी का शेयर उस कंपनी के कमाई के के मुकाबले कितना ऊपर नीचे Trade कर रहा है l 

अगर P/E रेशियों ज्यादा है l तो इसका मतलब है की निवेशक कंपनी के भविष्य के कमाई को लेकर आशावादी है l Company मे अधिक Growth हो जाने के कारण समय समय पर वैलूएसन Adjust होकर P/E रेशियों कम हो जाता है l इस प्रकार की कंपनी आगे चलकर Multibagger बनती है l 

कंपनी के कर्ज को देखे (Look at The Company’s Debt)

निवेशक को Multibagger Stock में ऐसी कंपनी के खोज करना चाहिए जिस पर कर्ज कम हो l क्योंकि अधिक Debt वाली कंपनी के शेयर लाभ को प्रभावित करते है l किसी कंपनी पर अधिक कर्ज कंपनी को अंदर ही अंदर खोखला बना देती है l इसलिए निवेशकों को अच्छी कंपनी का चुनाव करना चाहिए इसमे कर्ज कम से कम हो l 

संतुलित Debt to Equity Ratio यह दर्शाता है l की Company ने कर्जधारकों और शेयरधारकों के बीच संतुलन बनाए रखता है l जिस कंपनी में निवेश करने जा रहे हैं l उस कंपनी का Debt To Equity Ratio 1 से कम होना चाहिए l इस तरह कम रिस्क के साथ निवेशक Multibagger Stock में निवेश कर सकते है l 

Multibagger Stocks के फायदे 

मल्टीबैगर स्टॉक वह शेयर होते है l जो निवेशकों को उसकी प्रारभिक निवेश राशि से कई गुना अधिक रिटर्न देते है l इनमें निवेश के कई सारे फायदे होते हैं l जो निम्नलिखित है l 

और भी पढे

अधिक लाभ की प्राप्ति (High Return)

Multibagger Stock का यह फायदा है की ये निवेशको को अधिक लाभ की प्राप्ति होती है l यदि सही कंपनी में सही समय में निवेश किया जाए तो शेयर कई गुना रिटर्न देते है l Multibagger Share से निवेश करने से Portfolio में विविधता आती है l और अलग अलग क्षेत्रों के Multibagger शेयरों मे निवेश करने से जोखिम फैलने का डर रहता है l

लंबे समय में संपत्ति का निर्माण का होना (Wealth Creation)

Multibagger Stock का ये भी फायदा है की लंबे समय में आपकी संपत्ति का निर्माण होता है l अगर आप सही कंपनी में सही समय में निवेश किया है तो शेयर आपको सालों तक अच्छा मुनाफा करायेगें l इसके लिए आपको धैर्य रखने की जरूरत है l और लंबे समय तक शेयर को Hold करने की जरूरत है l इस प्रकार के शेयर आपको अच्छा लाभ देते है l जिससे आपकी वित्तीय स्थित मजबूत होती है l 

Multibagger Stocks के नुकसान 

Multibagger Stock में फायदे के साथ साथ इसमे कुछ नुकसान का भी सामना करना पड़ता है l इन शेयरों मे उच्च जोखिम,बाजार की अस्थिरता आदि कई सारे कारण होते है l जिससे निवेशक को नुकसान झेलना पड़ता है l तो आइये दोस्तों इनके कुछ निम्नलिखित नुकसान के बारें में जानते है l 

अधिक जोखिम का होना (High Risk)

मल्टीबैगर शेयर में निवेश करते समय शेयरों का चुनाव करना सबसे बड़ा जोखिम का काम होता है l  हर निवेशक सही समय पर सही Multibagger शेयर को नहीं पहचान पता है l कई बार निवेशक गलत कंपनी में निवेश कर देते है l जिससे उनकी जमा पूंजी निवेश के रूप में डूब जाती है l Multibagger शेयर की कीमते कम होती हैं l इसलिए इनमे अधिक जोखिम होता है l 

शेयरों का उतार चढाव का होना (High Volatility)

शायरों में Market के उतार चढाव का होना बाहुत ही प्रभाव डालता है l अक्सर इसमें शेयर तेजी से ऊपर नीचे हो जाते है l इसमें निवेशक को घबराना नहीं चाहियें l कई बार अक्सर निवेशक घबराकर अपना शेयर बेंच देते है l इसलिए वो अच्छा लाभ नहीं कमा पाते हैं l इसलिए निवेशक को धैर्य रखना चाहिए l 

Multibagger Stocks में निवेश के टिप्स 

मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश के कई सारे विकल्प होते हैं जिसमे हम कुछ मुख्य टिप्स के बारें में बात करेगें l जो बहुत ही जरूरी हैं तो आइये दोस्तों हम कुछ टिप्स के बारें में जानते है जो निम्नलिखित है l 

शेयरों का चुनाव (Selection of Poets)

Multibagger शायरों का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है l इसके लिए आपको गहराई से Research करना चाहिए की कौन सा Share हमारे लिए बेहतर होगा जो हमे भविष्य में अच्छा लाभ दे सकें l जिससे हम अपने भविष्य की योजनाए बना सकें इसमें हमें कंपनी की Financial स्थित, business मॉडल, Market पोजीशन आदि का विश्लेषण करना बहुत जरूरी है l 

लंबे समय का उद्देश्य रखें (Have Long Term Goals)

शेयरों में निवेश करने के लिए निवेशक को लंबे समय तक शेयरों को Hold करने का उद्देश्य रखना चाहिए l जिससे निवेशित राशि समय के साथ बढ़ती रहे l जिससे निवेशक अधिक लाभ कमा सकें और अपनी भविष्य की योजनाएं बना सकें l निवेशक को निवेशित राशि से जल्दी मुनाफे की उम्मीद ना करें और धैर्य बनाएं रखें l 

धैर्य रखें (Be Patient)

Multibagger शेयरों से लाभ कमाने के लिए निवेशक को धैर्य रखने की बहुत जरूरत है l निवेशक को छोटे समय में उतार-चढ़ाव से बचने के लिए तथा घबराने के बजाए अपने आप पर विश्वास रखना चाहिए तथा लंबे समय तक निवेश को बनाए रखे l जिससे लंबे समय के बाद शेयर आपको अच्छा लाभ बनाकर देगें l

पूछे जाने वाले प्रश्न

Multibagger Share के क्या फायदे हैं?

ये शेयर आपको आपके निवेश पर बहुत ज्यादा लाभ दे सकते है जो आपके पैसे को तेजी से बढ़ा सकते है l
इन शेयरों को लंबे समय तक रखने से ये आपके पैसों को धीरे धीरे बढ़ाते हैं l जिससे आपका निवेश बडा हो सकता है l
Multibagger शेयरों को अपने पोर्टफोलिओ में रखने से आपके के निवेश का जोखिम कम हो जाता है l
ये वो शेयर होते है जो अपने क्षेत्र में अच्छी Growth देते है ऐसी कंपनियों में आप निवेश कर सकते है l

Multibagger share कौन से होते है ?

शेयर जो कम समय में निवेशक को अधिक लाभ प्रदान करते है उन्हे Multibagger Stock कहा जाता है l इस प्रकार की Companies साइज़ में छोटी होती हैं l लेकिन ये समय के साथ निवेशकों को अधिक लाभ देती है l

Leave a Comment