Share market से पैसे कैसे कमाये: के इस आर्टिकल में हम जनेगे शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये,तथा शेयर मार्केट में कितना पैसा है l Share Market क्या है और Share Market में सफल होने के सुझाव आदि l “शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए निवेशकों को शेयर का पोर्टफोलियो बनाना बहुत आवश्यक हैं l जो लंबे समय में अच्छा Return दे सके l”
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है l जहां आप कंपनियों के शेयर खरीदते और बेचते है l यह एक महत्वपूर्ण माध्यम है l जो निवेशकों का पैसा बनाता है l इसको समझने के लिए किन जीजों का ध्यान रखना होगा l companies के शेयर
1. Share Market क्या है
Share Market के माध्यम से Companies के शेयर खरीदे और बेचे जाते है l यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है l और Company के मुनाफे में हिस्सेदार होते है l यदि कंपनी मुनाफा बढ़ता है l तो आप के शेयरो की कीमत बढ़ती है l
भारतीय शेयर बाजार में मुख्य रूप से दो शेयर बाजार है l बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) जो एशिया का सबसे पुराना Stock Exchange है l जिसकी स्थापना सन 1875 में हुई थी l
इसी प्रकार दूसरा शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जो सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है l इसकी स्थापना सन 1992 में हुई थी l जो आधुनिक तकनीक प्लेटफार्म का उपयोग करता है l
2. Share Market से पैसे कैसे कमाये
शेयर बाजार धन कमाने का सबसे बड़ा साधन है l जिसमे निवेशक सूझ बूझ से करोड़ों रुपये कमाते है l इसके साथ साथ जोखिम, आर्थिक कारक, राजनीतिक घटनाये आदि शामिल है l
आइये दोस्तों Share Market से पैसे कमाने के कुछ मुख्य बिन्दुओ पर नजर डालते है जो निम्नलिखित है
2.1 शेयर की खरीद और बिक्री (TRADING)
Share Market से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका शेयरो को खरीदना और बेचना होता है l इसका मुख्य कारण यह होता है “शेयर को कम कीमत में खरीदकर ऊंचे दाम में बेंचना होता है l”
यह प्रक्रिया सरल हो सकती है l लेकिन इसके लिए आप को Share Market की समझ और सही समय पर निर्णय लेने की आवश्यकता होती है l जिससे आप शेयर मार्केट से पैसे बना सकते है l
2.2 डेविडेंड (Dividend)
कई सारी कंपनी (Company) समय-समय पर अपने निवेशकों को लाभांश (Dividend) देती है l डेविडेंट कंपनी के लाभ का हिस्सा होता है l जिसे Company अपने शेयरधारकों को बांटती है l
अगर आप भी इसी प्रकार Companies मे निवेश करते है जो नियमित डेविडेंट देती है l तब आपके शेयर की कीमत बढने के साथ ही आय की बढ़ोतरी होती है l जिससे आप भविष्य में कुछ बेहतर कर सकते है l
2.3 सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP)
शेयर मार्केट में SIP निवेश का एक ऐसा तरीका है l जिसके अंतर्गत आप नियमित अंतराल पर एक निश्चित Amount निवेश करते है l Sip म्यूचूअल फंडस मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय है l इसमे निवेशक छोटे-छोटे हिस्सों में निवेश कर सकते है l
यह उन निवेशकों को रामबाण से कम नहीं है जो बाजार के उतार चढ़ाव से बचना चाहते है और समय के अनुसार धीरे-धीरे अपने Invest को बढ़ाना चाहते है l
2.4 लंबे समय का निवेश (Long Term Investment)
Share market में पैसे कमाने: का सबसे अच्छा तरीका लंबे समय का निवेश है l इस प्रकार के Invest में आप किसी अच्छी Company का शेयर खरीदकर उसे लंबे समय के लिए रखते है l
इसी प्रकार जब Company का व्यापार और लाभ बढ़ता है l तो कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ती है l जैसे- TATA ,RELIANCE, INFOSYS आदि कंपनी है l जो लंबे समय मे अच्छा Return दिया है l
3. Share Market में कितना पैसा है
शेयर मार्केट में बहुत सारा पैसा है l लेकिन इसमे आप को सफल होने के लिए समझदारी का होना बहुत जरूरी है l India का शेयर बाजार बहुत बड़ा है l इसमे निवेशक रोज करोड़ों का लेंन देंन करते है l बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5500 से ज्यादा Company सूचीबद्ध है l
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1600 से अधिक Companies सूचीबद्ध है तथा इन दोनों बाजारो का Market Capitalization करोड़ों रुपये का है l जिसमे आप के पास मुनाफा कमाने का अच्छा अवसर है l
4. Share Market मे सफल होने के सुझाव
शेयर मार्केट में पैसे कमाने के लिए कुछ मुख्य बातों का ध्यान में रखना बहुत जरूरी है जो निम्नलिखित है l तो आइये दोस्तों हम जानते है l
4.1 धैर्य रखे (Be Patient)
शेयर मार्केट में धैर्य का रखना बहुत आवश्यक है l इसके बिना आप मार्केट से पैसे नहीं कामा सकते है l कई बार बाजार में गिरावट का समय आता है l जिसमे आपको जल्दबाजी का निर्णय नहीं लेना चाहिए l
सही निवेशक वही व्यक्ति होता है जो मार्केट के उतार चढाव से न डर के,अपने धैर्य से काम ले और शेयर मार्केट में लंबे समय तक निवेशित रहे l वही निवेशक मार्केट से पैसा बना सकता है l
4.2 रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management)
निवेशक को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए Risk Management का होना बहुत महत्वपूर्ण है l इसके अंतर्गत आपको कभी भी अपनी जमापूंजी किसी एक Company में नहीं लगाना चाहिए l क्योंकि इसमे पैसा डूबने का खतरा ज्यादा रहता है l
आपको अपनी जमापूंजी किसी एक Company के शेयर मे न लगाकर कई सारी कंपनी के शेयर में लगाना चाहिए l जिससे आप अपनी जोखिम को कम कर सकते है l यही बुद्धिमता होती है l
4.3 वित्तीय लक्ष्य के अनुसार योजना
Share Market में निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय लक्ष्य समझना बहुत आवश्यक है l इसके बिना आप शेयर मार्केट से पैसे नहीं कमा सकते है l इसके लिए बहुत जरूरी है Mind में लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए l
अगर आप छोटे समय के लिए निवेश कर रहे है तो Intraday Trading या Derivative Trading आप के लिए बेहतर Option है l अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते है l तो Sip आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है l
और भी पढ़े
- WHAT IS SIP सिप के फायदे,नुकसान महत्व पूरी जानकारी
- 1.ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदें। HOW TO BUY SHARES ONLINE)
- MUHURT TRADING कैसे शुरू करें मुहूर्त ट्रेडिंग के फायदे, महत्व पूरी डिटेल्स
नमस्कार! मैं इस ब्लॉग साइट का लेखक हूं, मेरे पास शेयर बाजार में कई वर्षों का अनुभव है और मैं लगातार बाजार की चाल, कंपनियों के फंडामेंटल्स और ट्रेंड्स पर नजर रखता हूं। मेरा लक्ष्य है, हर आम निवेशक तक शेयर बाजार की सटीक, सरल और सही जानकारी पहुंच सके।