Swiggy का IPO (Initial Public offering) जल्द ही बाजार में आने वाला है l और इसके प्रति निवेशकों में भारी उत्सकुता है l Swiggy एक जानी मानी फूड डिलिवेरी कंपनी है जो ऑन डिमांड सर्विस देती है l जो भारतीय बाजार में अपने पैर जमा चुकी है l इसका IPO नवम्बर 2024 में NSE और BSE पर लिस्ट हो जाएगा l
इस लेख में Swiggy IPO की विस्तरत जानकारी देंगें जैसे- Swiggy IPO क्या है,Swiggy कंपनी का मुख्य उद्देश्य,Swiggy IPO लांच होने का कारण,Swiggy IPO की महत्वपूर्ण बातें,Swiggy के बिजनेस मॅाडल की खासियत आदि की हम Swiggy IPO Details in Hindi के अंतर्गत जनेगें l तो आइये दोस्तों इस आर्टिकल में कंपनी के मुख्य चीजों को हम आसानी से समझते है l
Swiggy IPO क्या है
स्विगी IPO Detail in Hindi के अंतर्गत हम जानेंगे Swiggy IPO क्या है l Swiggy IPO (Initial Public offering) वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से एक निजी कंपनी अपने शेयरों को आम जनता के लिए जारी करती है l तो उसे आईपीओ कहा जाता है l इसी तरह Swiggy ने भी अपनी Company को Public करने का फैसला किया है l

स्विगी कंपनी ने बजट 11327.43 करोड़ रु का रखा है l इस IPO की खुलने की तारीख 6 November और अंतिम तिथि 8 November है और 11 November को आवंटन तिथि है l तथा 13 November को Swiggy का IPO लिस्टेड हो जाएगा NSE और BSE पर जिसके बाद निवेशक खरीद और बिक्री कर सकते है l
Swiggy कंपनी के IPO का मुख्य उद्देश्य
स्विगी एक फूड डेलीवरी कंपनी है l स्विगी की शुरुआत 2014 में हुई थी यह फूड डेलीवरी में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है l जो भारत में Online तरीकों को बदल दिया है l कंपनी का मुख्य उद्देश्य यह है की भारत में रहने वाले उपयोगकर्ताओ को आसानी से और जल्दी से फूड डेलीवरी मिलें l स्विगी कंपनी ने पछले कुछ सालों में अपने प्रोडक्ट और Servises का दायरा बढ़ाया है जैसे-Genie,Instamart,आदि कंपनी है जो क्रमश:ऑन-डिमांड पैकज डेलीवरी,ऑनलाइन ग्रोसरी डेलीवरी का काम करती है l
Swiggy IPO लांच होने का कारण
Swiggy के आईपीओ (IPO) लाने का मुख्य उद्देश्य पैसा जुटाना है ताकि कंपनी अपने विकाश के अगले चरणो में निवेश कर सके l Swiggy कंपनी का लक्ष्य अपने व्यापार का विकाश करना और अपने उद्योग का सुधार करना और शेयर मूल्य को बढ़ाना है l इसके अलावा Swiggy अपने चालू किये गए कॉन्ट्रेक्ट को मजबूत करना चाहती है l
कंपनी अपने IPO के माध्यम से जुटाए गए पैसों का हिस्सा इन क्षेत्रों मे निवेश करेगी ताकि उपयोगकर्ताओ को अच्छी सुविधा दे सके जिससे कंपनी को अधिक लाभ की प्राप्ति होगी l जिससे कंपनी अपने भविष्य को बेहतर कर सकेगी और अपनी सर्विसेस को कोने कोने तक पहुचा सकेगी l
Swiggy IPO की महत्वपूर्ण बातें
स्विगी के IPO तथा कंपनी की कुछ महत्वपूर्ण बातें जिसे निवेशक अपनी जानकारी में रख सकते है l तो आइये दोस्तों इसको भी हम समझते है l

और भी पढ़े
- Multibagger Stocks को कैसे पहचाने, शेयर देंगे 100 गुना रिटर्न
- WHAT IS SIP सिप के फायदे,नुकसान महत्व पूरी जानकारी
- Gold Me Invest Kaise Kare सोने के प्रकार फायदे पूरी जानकारी l
- Swiggy IPO,13 November 2024 को NSE और BSE पर लिस्ट हो जाएगा l
- कंपनी ने अपना बजट 11327.43 रखा है लेकिन उम्मीद है की अन्य प्रमुख IPO की तुलना में प्रतिस्पर्धी होगा l
- Swiggy की स्थापना साल 2014 में हुई थी जिसका मुख्यालय बैंगलोर में है l
- जुलाई 2023 तक Swiggy 580 भारतीय शहरों में काम कर रही थी लेकिन इसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा भारतीय शहरों में काम करना है l
- कंपनी के CEO श्रीहर्ष मजेटी द्वारा IPO के जरिए जुटाए गए फंड को उपयोग Instamart,Genie तकनीकी सुधार और अन्य व्यवसायिक पहलुओ में निवेश करने के लिए किया जाएगा l
- Swiggy कंपनी ने IPO प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है l
- Swiggy कंपनी में 2023 आकड़ें के अनुसार कर्मचारियों की संख्या 6000 है जो Online भोजन वितरण का कार्य करती है l
Swiggy के बिजनेस मॅाडल की खासियत
Swiggy का बिजनेस “मॅाडल ऑल डिमांड” सेवाओ पर आधारित है l Swiggy कंपनी भारत में ग्राहकों को जल्दी और विश्वसनीय सेवा देने पर इस समय काफी जोर दे रही है l इसके अलावा Swiggy कंपनी का ध्यान भारत में विस्तार करना और नई सेवाओ को जोड़ने पर है l Swiggy का ग्रोसरी सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है जो कंपनी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है l
क्या Swiggy IPO में पैसा लगाना चाहिए?
Swiggy के IPO तथा कंपनी की कुछ महत्वपूर्ण बातें जिसे निवेशक अपनी जानकारी में रख सकते है l Swiggy में पैसा लगाने के लिए निवेशकों को कुछ चीजे ध्यान में रखनी होंगी जो निम्नलिखित है l तो आइये दोस्तों इसको भी हम समझते है l
- Swiggy कंपनी जो एप के जरिए यूजर्स को खाना,ग्रोसरी और घरेलू जरूरतों को आर्डर करने की सुविधा देती है l जो इन सेवाओ की भारत में बहुत ज्यादा मांग है l
- एसबीआई सेक्योरिटीज ने IPO लेने की सलाह दी है क्योंकि रेपोर्ट्स की मुताबिक Zomato की तुलना में कंपनी का IPO काफी बेहतर है l लेकिन इसमें लॉंग टर्म के लिए पैसा लगाना सही होगा l
- यदि आप लंबे समय के लिए निवेश कर रहे तो ठीक है यदि आप शार्ट टर्म में मुनाफा कमान चाहते है तो आपको अपने निर्णय पर विचार करने की जरूरत हो सकती है l
ध्यान दें
हमारी Website पर दी गई जानकारी केवल जानकारीपूर्ण उद्देश्यों के लिए है निवेश से पहले अपने वित्तीय स्थित का आकलन करें और विशेषज्ञ सलाहकार से परामर्श लें l निवेश में जोखिम शामिल होते है l हम किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं है l
निष्कर्ष
Swiggy का IPO निवेशकों को लिए एक अच्छा ऑफर है जो भारत में फूड कंपनी डेलीवेरी के लिए ऑन डिमांड सेवाओ के तेजी से बढ़ते बाजार में काफी फेमस है l लेकिन निवेशकों को यह ध्यान रखने की जरूरत है की कंपनी अभी मुनाफे में नहीं है l और इसमें निवेश करना जोखिम से मुफ़्त नहीं है l निवेशको को अपनी Finencial स्थित को देख कर और निवेश की अवधि को देखकर इसमें निवेश करना चाहिए l अगर आप लॉंग टर्म निवेशक है और जोखिम उठाने के लिए तत्पर है तो यह IPO आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है l
नमस्कार! मैं इस ब्लॉग साइट का लेखक हूं, मेरे पास शेयर बाजार में कई वर्षों का अनुभव है और मैं लगातार बाजार की चाल, कंपनियों के फंडामेंटल्स और ट्रेंड्स पर नजर रखता हूं। मेरा लक्ष्य है, हर आम निवेशक तक शेयर बाजार की सटीक, सरल और सही जानकारी पहुंच सके।