Vedanta Share Price: ₹ 505 पर 7% Upper Circuit कंपनी के ऐलान से Stock में जोश 

Vedanta Share Price: के इस आर्टिकल में हम जानेंगे शेयर मार्केट में वेदान्ता स्टॉक्स में 7%की अचानक तेजी क्यों आई, क्या इसका कारण रहा, तथा इस कंपनी की वित्तीय

स्थति, और Vedanta Share की परफॉर्मेस, और डेट फ्री हुई कंपनी, वेदान्ता डिविडेन्ड इतिहास आदि के बारे में हम समझेंगे l तो आइये दोस्तों हम इसको विस्तार से समझते है l 

वेदान्ता लिमिटेड भारत की एक प्रमुख खनन और प्रकार्तिक संसाधन कंपनी है l जिसका शेयर ₹ 505 के स्तर पर 7% का अपर सर्किट लगने के बाद यह शेयर निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है l यह तेजी इसलिए हुई क्योंकि 1.2 मिलियन डॅालर के बॉन्ड से जुड़े सभी शेयर ऋण मुफ़्त हो गए है l 

Vedanta limited: तेजी का कारण 

वेदान्ता ने कुछ समय पहले अपनी कर्ज मुफ्ती योजना और कुछ प्रमुख व्यवसायिक बदलाव की घोषणा की थी l vedanta ने एक्सचेंज फायलिंग में जानकारी दी की वेदान्ता रिसॉरसेस की ओर से रखे गए इकिटी शेयर ऋण मुफ़्त हो गए है l तभी निवेशक शेयर खरीदने के लिए ऐक्टिव हो गए l इस खबर के आने से शेयरों में तेजी हो गयी l

और भी पढे: Hospital Sector Share खरीदने की राय: ब्रोकरेज के फेवरेट स्टॉक्स,क्या आपके पोर्टफोलिओ में है 

वेदान्ता लिमिटेड: वित्तीय स्थति

अभी Vedanta सेक्टर की स्थित कुछ सालों में बढ़ती चली जा रही है तो आइये दोस्तों इसके कुछ मुख्य बिन्दु पर नजर डालते है l 

Vedanta Q2 FY25 Results:

  • अभी वेदान्ता का वर्तमान मूल्य रु 501 है l 
  • वेदान्ता लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 1,96,081 करोड़ है l
  • 52 Week High रु 523.65 और Low रु 241.50 है l  
  • कंपनी के सितंबर तिमाही का रेवन्यू 3.6 फीसदी घटकर 37,171 करोड़ रहा है l 
  • इसका आपरेटिंग प्रॉफ़िट EBITDA 44 फीसदी बढ़कर 10,364 करोड़ रहा है l 
  • टैक्स खर्च घटकर 2,030 करोड़ रहा है जो पिछले साल 9,092 करोड़ था l 

वेदान्ता स्टॉक्स का प्रदर्शन

वेदान्ता लिमिटेड का प्रॉफ़िट ग्रोथ का विवरण 1 महीने से लेकर पाँच साल तक नीचे दिया गया है तो दोस्तों इसे आप क्रमबद्ध जान सकते है l  

  • एक सप्ताह की ग्रोथ 10.56% हुई है l 
  • एक महीने की ग्रोथ 5.78% हुई है l 
  • तीन महीने की ग्रोथ 9.05% हुई है l 
  • छः महीने की ग्रोथ 11.45% हुई है l 
  • एक साल की ग्रोथ 101% हुई है l 
  • पाँच साल की ग्रोथ 28.71% हुई है l 

और भी पढे: Asian Paints Share Price: में गिरावट के क्या रहे कारण,कंपनी के भविष्य की जाने योजनाएं 

Vedanta limited: प्रमुख उत्पाद और सेवाएं

वेदान्ता लिमिटेड भारत की एक प्रमुख प्रकार्तिक संसाधन कंपनी है जो विभिन्न धातुओ और ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत है l तो आइये दोस्तों इसको कुछ बिन्दु के माध्यम से समझते है l 

  • एल्यूमिनियम: Vedanta अल्युमिनियम उत्पादन में भारत की अग्रणी Companies में एक है जिनका उपयोग Automotive Construction और Packaging Industries में होता है l  
  •  जिंक और सीसा: यह कंपनी जिंक उत्पादन मे से एक है l जिसका उपयोग Galvanizing और बैटरी निर्माण आदि में किया जाता है l 
  • कॅापर: यह कंपनी तांबे का उत्पादन करती है l जिसका उपयोग Electrical, Electronics के निर्माण के कार्य होते है l 
  • तेल और गैस: यह कंपनी तेल और प्रकार्तिक गैस की खोज उत्पादन में सक्रिय है l जो ऊर्जा सुरक्षा का काम करती है l 
  • लौह अयस्क: यह कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले लोहा बनाती है l जिसका उपयोग स्टील निर्माण में किया जाता है l 
  • ऊर्जा उत्पादन: यह कंपनी थर्मल और रेन्यूएबल ऊर्जा उत्पादन में कार्य करती है l जिसका उपयोग उद्योगो और घरो के लिए ऊर्जा प्रदान करती है l 

और भी पढे: Amazon Tez क्या है: 2025 में Zepto और Blinkit को टक्कर दे पाएगा, जाने पूरी डिटेल्स

वेदान्ता डिविडेन्ड इतिहास (Vedanta Dividend History 2024-25)

किसी डेविडेंट कंपनी की बात होती है तो सबसे पहले वेदान्ता लिमिटेड का नाम आता है जो सबसे ज्यादा Dividend देती है l कंपनी ने 2024 में अभी तक 3 बार डेविडेंड़ दिया है BSE डाटा के अनुसार इस साल अब तक Company ने 11 रुपये, 4 रुपये और  20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से Dividend दिया है l 

वेदान्ता शेयर प्राइस टारगेट (Vedanta Share Price Target 2024-25)

शेयर मार्केट एक्सपर्टस का मानना है की वेदान्ता शेयर Short Term रु 560 से रु 575 रुपये तक जाएगा l और अभी मौजूदा प्राइस रु 501 चल रहा है l अभी हाल में ही 7% के तेजी के साथ रु 501 पर बंद हुआ है l कंपनी शेयरों की कीमतों में इस साल अब तक 101% की तेजी देखने को मिली है l 

ध्यान दें: हमारी Website पर दी गई जानकारी केवल जानकारीपूर्ण उद्देश्यों के लिए है l निवेश से पहले अपने वित्तीय स्थित का आकलन करें और विशेषज्ञ सलाहकार से परामर्श लें l निवेश में जोखिम शामिल होते है l हम किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं है l

निष्कर्ष:

Vedanta के शेयर में रु 505 का 7% Upper Circuit लगना निवेशकों के लिए राहत है l शेयर में उछाल इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी के इकिटी शेयर ऋण मुफ़्त हो गए है l यह बढ़त निवेशकों के भरोसे का संकेत है l हालांकि निवेशकों को इसके अन्य जोखिमों पर ध्यान रखना चाहिए l 

वेदान्ता जैसी कंपनियां उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो लंबे समय के लिए निवेश करने और Dividend प्राप्त करने में रुचि रखते है l निवेशकों को सही जानकारी और विश्लेषण के साथ निवेश करना चाहिए l 

Leave a Comment