What is Sip के इस आर्टिकल में हम जानेंगे SIP (Systematic Investment Plan) क्या है और सिप के फायदे और नुकसान महत्व क्या होते हैं l अगर आप सिप के बारे में जानना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए है l Sip एक ऐसा तरीका है जिसमें आप नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि निवेश करते हैं l जिसे आमतौर पर Mutual Fund भी कहा जाता है l
1. Sip क्या है
Sip के माध्यम से आप छोटा-छोटा पैसा निवेश कर सकते हैं। और लंबे समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। यह तरीका उनके लिए रामबाण से कम नहीं है जो एक साथ ज्यादा पैसा जूटा नहीं सकते और नियमित रूप से छोटा इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
आइये दोस्तों जानते हैं Sip क्या होता है l सिप एक नियमित तरीका है l जिसमें हर Month या 3 Month अथवा 6 Month में निवेश किया जाता है। तथा निवेशकों को यह तरीका Market के उतार-चढ़ाव से बचाता है। और नियमित Invest की आदत डालता है।
2. Sip के फायदे
दोस्तों के Sip कई सारे फायदे होते हैं l जो निवेशकों के जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। यहां पर हम कुछ मुख्य फायदो के बारे में चर्चा करते हैं l
2.1 छोटे अमाउंट से निवेश
सिप के माध्यम से आप बहुत कम राशि (Amount) से भी निवेश कर सकते हैं l इसमें निवेशक के लिए बड़ी राशि की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें निवेशक छोटा अमाउंट ₹100 से लेकर ₹1000 तक से निवेश कर शुरू कर सकते हैं l
2.2 लंबे समय में अच्छा RETURN
लंबे समय में अच्छा रिटर्न (Return) Sip का सबसे बड़ा लाभ है l लंबे समय में सिप के जरिए आप Comounding का लाभ उठा सकते है l जब आप नियमित निवेश करेंगे तो आपके निवेश पर मिलने वाला ब्याज भी अधिक होगा l जिससे निवेशित राशि तेजी से बढ़ेगी।
2.3 मार्केट के उतार-चढ़ाव से बचाव
Market के उतार-चढ़ाव को समझना और सही समय पर निवेश,निवेशकों के लिए आसान नहीं होता है। Sip के माध्यम से बाजार के समय की चिंता किए बिना नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं। जिससे मार्केट के उतार-चढ़ाव से बचाव होता है।
2.4 लिक्विडिटी LIQUIDITY
Mutual Funds के अंतर्गत Sip निवेश करने पर आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी समय पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन कुछ Mutual Fund स्कीम ऐसी होती है। जिसमें लॉक इन पीरियड होता है। लेकिन ज्यादातर स्कीम में आपको Liquidity मिलती है। जिसमें निवेश को किसी समय निकाल सकते हैं।
3. SIP के नुकसान
सिप के फायदे होने के साथ-साथ Sip के कुछ नुकसान भी होते हैं। जो निवेशकों को अच्छे से ध्यान रखना चाहिए l यहां कुछ मुख्य नुकसान की हम चर्चा करेंगे जो निम्नलिखित है।

3.1 कम अवधि में कम लाभ
कम अवधि में कम लाभ का मतलब यह है कि जब आप इसे लंबे समय के लिए जारी रखते हैं तो आपको अधिक लाभ प्राप्त होता है l यदि आप इसे कम समय के लिए रखते है तो आपको कम लाभ प्राप्त होता है l तो यह बात निवेशकों को अच्छी तरह से पता होना चाहिए l
3.2 PLAN को नियमित रखना
Sip में Plan को नियमित रखना बहुत जरूरी है। अगर आप किसी कारणवश सिप की किस्तें बंद कर देते है l तो आपकी वित्तीय लक्ष्य प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि आप अपने बजट के अनुसार Amount चुने l जो सिप के प्लान को नियमित रखें।
3.3 बाजार का जोखिम
सिप से आप मार्केट के उतार-चढ़ाव का सामना कर सकते हैं l लेकिन या पूरी तरह से बाजार का जोखिम मुक्त नहीं है। यदि आपका मार्केट लंबे समय तक गिरावट में रहता है तो आपका निवेशित पैसा का लाभ भी कम हो सकता है l
4. SIP का महत्व
Sip का महत्व यह है की “यह निवेशकों को एक आसान और व्यवस्थित तरीके से अपने भविष्य के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है।” तो आइये दोस्तों सिप के महत्व के बारे में जानते हैं l
4.1 लक्ष्यों को प्राप्त करना
Sip (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के माध्यम से आप अपने बच्चों की शिक्षा,शादी,घर खरीदने,और रिटायरमेंट, जैसे बड़े बित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें छोटी राशि निवेश करके आप लंबे समय में ज्यादा पैसे बना सकते है l जिससे लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी l
4.2 टैक्स लाभ
सिप के जरिए आप Tax Saving Mutual Funds मे निवेश कर सकते हैं। जैसे “ELSS” यह योजना आपको Tax लाभ देती है l ELSS का पूरा नाम (Equity Linked Savings Scheme) है l इस योजना में 3 साल लॉक- इन पीरियड होता है l जो अन्य Saving योजनाओं की तुलना में कम है l
4.3 महंगाई से बचाव
आज के समय में साल दर साल महंगाई बढ़ती रहती है। Sip के माध्यम से अपने निवेश को महंगाई से बचा सकते हैं l क्योंकि सिप लंबे समय के लिए किया जाता है।
इससे महंगाई से बचाव हो सकता है और समय के साथ निवेश की गई राशि बढ़ती रहती है। और इससे आप अपने भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं l
और भी पढ़े
- 1.ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदें। HOW TO BUY SHARES ONLINE)
- MUHURT TRADING कैसे शुरू करें मुहूर्त ट्रेडिंग के फायदे, महत्व पूरी डिटेल्स
- शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाये- How to Earn Money From Stock Market जाने तरीका
नमस्कार! मैं इस ब्लॉग साइट का लेखक हूं, मेरे पास शेयर बाजार में कई वर्षों का अनुभव है और मैं लगातार बाजार की चाल, कंपनियों के फंडामेंटल्स और ट्रेंड्स पर नजर रखता हूं। मेरा लक्ष्य है, हर आम निवेशक तक शेयर बाजार की सटीक, सरल और सही जानकारी पहुंच सके।
1 thought on “WHAT IS SIP सिप के फायदे,नुकसान महत्व पूरी जानकारी ”