शेयर बाजार में खास तौरपर भारत में, शेयर खरीदना और बेचना पहले से आसान हो गया है। एक निवेशक के रूप में आप रियल स्टेट और म्युचुअल फंड सोना चांदी आदि ऐसेटस, मार्केट में उपलब्ध है। जिसमें निवेशक बाजार में निवेश कर सकता है।अगर निवेशक का लक्ष्य पूंजी में वृद्धि, बाजार से सबसे ज्यादा रिटर्न कमाने का है। तो निवेशक स्टॉक और सिक्योरिटीज में निवेश करने का विचार कर सकते है। के समय में शेयर बाजार में प्रवेश करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है।
निवेशक घर पर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते है। इसके लिए निवेशक के पास एक ‘डीमैट खाता’ होना बहुत आवश्यक है। मोबाइल से किसी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए, निवेशक इस लेख को अंत तक पढ़ सकते है।
1.ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदें। (HOW TO BUY SHARES ONLINE)

आज के इस युग में,ऑनलाइन शेयर खरीदना बहुत ही आसान हो गया है। निवेशक बस कुछ ही क्लिक के साथ ऑनलाइन शेयर खरीद सकता है। निवेशक को ऑनलाइन शेयर खरीदने के लिए कुछ आवश्यक कार्य इस प्रकार करने होंगे। जो निम्नलिखित है।
1.1 पैन कार्ड बनवाएं (GET PAN CARD MADE)
यदि आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सोच रहे है। अथवा अपना पहला शेयर खरीदना चाहते है। तो आपको इसके लिए एक पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि भारत में शेयर बाजार या फिर कोई अन्य फाइनेंशियल लेनदेन करने के लिए ‘पैन कार्ड’ की आवश्यकता होती है।
1.2 डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाएं। (OPEN DEMAT AND TRADING ACCOUNT)
आज के समय में मोबाइल से शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आप आपको एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाना बहुत ही आवश्यक है। भारत में उपस्थित कुछ प्रमुख ब्रोकर जैसे- ANGEL BROKING,GROWW APP, ZERODHA आदि ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा देते है। इन ब्रोकरस में खाता खोलने के लिए केवाईसी (KYC) प्रक्रिया का होना बहुत आवश्यक है।
निवेशक डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) के साथ ‘डीमैट खाता’ खुलवा सकते है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) या सेंट्रल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज (CSDL) इन दोनों के साथ पंजीकृत करवा सकते है।
1.3 बैंक अकाउंट खुलवाना। (OPEN A BANK ACCOUNT)
अपने फंड ट्रांसफर और ट्रांजैक्शन की सुविधा के लिए बैंक खाते की बहुत ही आवश्यकता होती है। इसके अंतर्गत आपको अपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के साथ-साथ अपने बैंक अकाउंट को लिंक करवाना बहुत आवश्यक है। आप स्वयं निश्चित करें कि आपके पास एक विश्वसनीय बैंक के साथ एक एक्टिव (SAVING ACCOUNT) भी हो। शेयर खरीदने और डिविडेंड प्राप्त करने तथा शेयर बेचने से आगे बढ़कर फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।
1.4 मोबाइल एप डाउनलोड करें। (DOWNLOAD MOBILE APP)
आपका खाता खुलने के बाद,आप अपने ब्रोकर की वेबसाइट पर जा सकते है। जैसे-एंजल ब्रोकिंग (ANGEL BROKING),जीरोधा एप (ZERODHA APP),डाउनलोड करके अपने ट्रेडिंग खाते का प्रबंधन करने और किसी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने में मदद करेगी।
1.5 एप में लॉगिन करें। (LOGIN TO APP)
मोबाइल में APP इंस्टॉल होने के बाद आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते है। अगर आपकी ईमेल आईडी नहीं बनी है तो आपको ईमेल आईडी बनानी पड़ेगी। और उसके बाद आपको APP के निर्देशों का पालन करके सेटअप पूरा करना होगा। जो बहुत आसानी से आप कर सकते है।
1.6 कंपनी के शेयर खोजें। (SEARCH COMPANY SHARES)
लोगिन करने के बाद APP के सर्च बॉक्स में उस कंपनी का नाम जिसका शेयर आप खरीदना चाह रहे है। उदाहरण के लिए-अगर आप वेदांता का शेयर खरीदना चाहते हैं। तो आप वेदांता टाइप करें।
1.7 बाय ऑर्डर प्लेस करें। (PLACE BY ORDER)
जब आपको अच्छा शेयर मिल जाए तो नीचे बाय बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको शेयर की क्वांटिटी ( QUANTITY) और कीमत डालनी होगी। मार्केट प्राइस पर आर्डर प्लेस करने का मतलब है। की शेयर वर्तमान बाजार मूल्य पर खरीदा जाएगा। लिमिट ऑर्डर (ORDER) प्राइस पर आर्डर प्लेस करने का मतलब की शेयर तब खरीदा जाएगा जब वह आपकी निर्धारित कीमत पर पहुंचेगा।
1.8 कन्फर्म करें (CONFIRM)
अपनी दी गई ऑर्डर को वेरीफाई और (CONFIRM) करें अब आप का बाय ऑर्डर प्लेस हो चुका है।
1.9 ऑर्डर की पुष्टि (CONFIRM ORDER RECEIVED)
ऑर्डर कंफर्म (CONFIRM) होने के बाद आप उसे ऑर्डर बुक (ORDER) में देख सकते है। यहां आप आसानी से ऑर्डर की स्थिति चेक कर सकते है। अगर आपका ऑर्डर सफलतापूर्वक हो गया है तो आपके खाते में कंपनी के शेयर की डिलीवरी हो जाएगी।
1.10 शेयर की डिलीवरी (DELIVERY OF SHARES)
ऑर्डर सफलतापूर्वक होने के बाद आपके डीमैट खाते में शेयर की डिलीवरी हो जाएगी। और इसे अपने मोबाइल के APP के माध्यम से (PORTFOLIO) मैं देख सकते है।
1.11 ध्यान रहे। ( BE CAREFUL)
शेयर खरीदने की प्रक्रिया हर एक ब्रोकर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। लेकिन दोस्तों आप ऊपर बताए गए कदमों का पालन करके आप आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से शेयर खरीद सकते है।
- सरकारी शेयर कौन कौन से है? List of Government Stocks In Hindi
- शेयर मार्केट क्या है
- शेयर मार्केट कैसे सीखे
- शेयर मार्केट में बोलने वाले बेसिक शब्द क्या होते हैं?
2. पहला शेयर कैसे खरीदें। ( HOW TO BUY FIRST SHARE)
आइये दोस्तों हम जानते हैं, पहला शेयर खरीदने के लिए एंजल ब्रोकिंग (ANGEL BROKING) के माध्यम से हम समझेंगे की पहला शेयर हम कैसे खरीदते है।
स्टेप 1- एंजल ब्रोकिंग (ANGEL BROKING) ओपन कर लो
स्टेप 2- एंजल ब्रोकिंग (ANGEL BROKING) सर्च बार में शेयर की खोज करें

स्टेप 3- इसमें सबसे ऊपर सर्च का ऑप्शन मिलेगा जो इस चित्र में दर्शाया गया है उदाहरण के लिए ‘VEDANTA’ शेयर सर्च कर लेना है।

स्टेप 4- इसके बाद शेयर पर क्लिक करना है यहां पर दो ऑप्शन दिखाएंगे एक बाय (BUY) और एक SELL

स्टेप 5- यदि आपको वेदांता (VEDANTA) का शेयर खरीदना है तो आप बाय (BUY)
पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 6- इसके बाद एक स्क्रीन आपके सामने ओपन होगी। जो चित्र में देखें सकते हैं।

स्टेप 7- यदि वेदांता (VEDANTA) शेयर प्राइस 420 रुपए है तो आपको इसका शेयर खरीदने के लिए आपके डिमैट अकाउंट में रुपए होने चाहिए। इसके लिए आपको डिमैट अकाउंट में पैसे ऐड (ADD) करने होंगे।
उसके बाद शेयर की क्वांटिटी (QUANTITY) डालकर बाय (BUY) ऑप्शन पर क्लिक करके आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा और मेल (MAIL) भी आ जाएगी। जिससे आप कन्फर्म ( CONFIRM) करेंगे और उसके बाद अपने शेयर पोर्टफोलियो (PORTFOLIO) में देख सकते हैं।
निष्कर्ष या परिणाम
आज के आधुनिक समय में मोबाइल से शेयर खरीदना पहले से अधिक सही और आसान हैं। इस मोबाइल के माध्यम से एक अच्छा ब्रोकर चुनने की आवश्यकता हैं। तथा उनकी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें। और ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो (FOLLOW) करें। तो आसानी से शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।
आज के 15 साल पहले डिजिटल युग में निवेश करना इतना आसान नहीं था। जितना आज के समय में हैं। दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों और परिवार से साझा करें। और निवेश करके अच्छा लाभ कमाए।
नमस्कार! मैं इस ब्लॉग साइट का लेखक हूं, मेरे पास शेयर बाजार में कई वर्षों का अनुभव है और मैं लगातार बाजार की चाल, कंपनियों के फंडामेंटल्स और ट्रेंड्स पर नजर रखता हूं। मेरा लक्ष्य है, हर आम निवेशक तक शेयर बाजार की सटीक, सरल और सही जानकारी पहुंच सके।